Friday, January 26, 2024

 मेरठ।  नानक चंद शिक्षा सदन तिलक रोड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक  अमित शर्मा द्वारा किया गया । स्कूल के छोटे बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसको उपस्थित सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  राजेंद्र शर्मा  उपस्थित रहे ।  स्कूल की प्रधानाचार्य  रीना शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों में राष्ट्र भावना को जागृत करने पर बल दिया। साथ ही टीचरों को भी बच्चों में विशेष रूप से राष्ट्रीय एकता, भाईचारा , सद्भावना ,व एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर नानकचंद ट्रस्ट द्वारा सभी बच्चों को गर्म जर्सी का भी वितरण किया गया इस स्कूल में अधिकांश छात्राएं निम्न वर्ग से होते हैं। जिनके पास में गर्म कपड़े आदि का अभाव होता है । ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों को जड़ों में गर्म कपड़े दिए जाते हैं, ताकि वह लोग ठंड से बच सकें।

इस अवसर पर ओम बाला, अनिता रानी, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।

 मेरठ। बलवंत नगर वेलफेयर आवासीय सोसाइटी मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश चंद्रा ने ध्वजारोहण किया ।  गणतंत्र दिवस समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निर्देशक आयुष गोयल  पीयूष गोयल को सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल कक्कड़ ओर सचिव अनुपम शर्मा ने पटका पहना कर सम्मानित किया समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल ने आयुष गोयल व पीयूष गोयल के कार्यों की  सरहाना की। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार अग्रवाल ने किया     इस अवसर पर सुभाष गोयल,सुधांशु सिंघल , सुधीर प्रकाश, महिपाल सिंह ,अनिल शर्मा, हरिओम सिंघल, मुकेश सिंघल, उदय सूरी, रमेश कुमार, कमल गुप्ता आदि रहे

Monday, July 31, 2023

 । एसएसपी आफिस पर एक प्रेमी युगल की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस प्रेमी युगल को सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  इंचौली थाने के एसओ सूर्यदीप विश्नोई का कहना है कि युवती के मंगलवार को कोर्ट में बयान नोट कराए जाएगें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार सुबह इंचौली से एक प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसएसपी आफिस पहुंचा। इसी दौरान वहां पर मौजूद युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा के लड़के ने उसे बहला फुसलाकर उससे जबरन कोर्ट मैरिज कर ली है। जबकि उन्होंने उसके अपहरण की रिपोर्ट इंचौली थाने में दर्ज करा रखी है। उन्होंने मांग की है कि युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। कुछ ही देर में इंचौली पुलिस एसएसपी आफिस पहुंची। प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  

मामा से चल रही है रंजिश 

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा से उनकी रंजिश चल रही है। पहले भी वह अपने मामा के परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके है। अब उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया है।  

रिश्तेदारी से किया है अपहरण 

युवती के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 24 जुलाई को  रिश्तेदारी में गणेशपुरी गई थी। वहां से उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया। इंचौली में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

Sunday, July 30, 2023

 आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को श्री रामलीला कमेटी पंजी० मेरठ शहर के कार्यालय का उद्घाटन अधिवक्ता ओपी शर्मा द्वारा व रसीद पूजन मनोज जिंदल द्वारा किया गया। 

सर्वसम्मति से कमेटी द्वारा संरक्षक पद पर मेरठ कैंट विधायक माननीय अमित अग्रवाल जी तथा आलोक गुप्ता गुप्ता क्लासेज को मनोनीत किया। रोहताश प्रजापति को दशहरे पर का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया।

पूजन के उपरांत ही कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए चंदा एकत्रित किया जाएगा। श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा पिछले डेढ़ सौ से अधिक वर्षो से रामलीला का आयोजन दशहरा पर्व पर आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष 2023 में भी रामलीला का आयोजन 12 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक जिमखाना मैदान तथा अन्य स्थानों पर आयोजित होगा। 12 अक्टूबर 2023 को श्री शंकर भगवान की बारात सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर शहर में होती हुई सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी तथा 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन जिमखाना मैदान में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 16 अक्टूबर को श्री रामचंद्र जी की बारात दोपहर 2:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी तथा पुनः सनातन धर्म मंदिर पर बारात का समापन होगा। 18 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से भगवान श्री राम की बनवास पदयात्रा प्रारंभ होकर कालू बाबा निषाद राज मंदिर सूरजकुंड मेरठ शहर पहुंचेगी , वहां पर चरणप्रखर लीला का मंचन होगा तथा उसके उपरांत पुनः जिमखाना मैदान पर रामलीला प्रारम्भ होगी। दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को जिमखाना मैदान में मेघनाथ, कुंभकरण तथा अहिरावण के वध की लीला होगी तथा इन तीनों के 100 फुट से भी अधिक बड़े पुतलों का दहन किया जाएगा । 24 अक्टूबर दशहरे के पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर लीला मंचन के उपरांत 120 फीट से अधिक ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। 25 अक्टूबर 2023 को  विभीषण राजतिलक राधा कृष्ण शिव मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट पर किया जाएगा तथा भरत मिलाप 26 अक्टूबर 2023 को शिव पैलेस शारदा रोड ब्रह्मपुरी पर होगा जिसकी भव्य शोभायात्रा 27 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, वीरू कुआं होती हुई बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर पर संपन्न होगी। 28 अक्टूबर 2023 को भगवान श्री राम का राजतिलक शहर दालमंडी कबाड़ी बाजार पर संपन्न होगा तथा शोभायात्रा दाल मंडी कबाड़ी बाजार से प्रारंभ होकर बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर पर पहुंचेगी इसके पश्चात रामलीला विराम होगी।


इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के मुख्य संरक्षक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई जी, अध्यक्ष  मनोज गुप्ता  (अध्यक्ष मंडप एसोसिएशन मेरठ), महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले (पूर्व कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर), कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, मुख्य संयोजक राकेश कुमार गर्ग, संयोजक अम्बुज गुप्ता,  प्रवीण शर्मा,  सुरेश गोयल,  शिवनीत वर्मा, श्री कृष्ण गुप्ता, विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, नवीन अग्रवाल, विपिन जिंदल , पंकज गोयल पार्षद, संजीव गुप्ता अधिवक्ता, लोकेश शर्मा, मानव मोहन, संदीप गोयल रेवड़ी, ऋतुराज जैन, सुशील गर्ग रामनाथ डेरे वाले, अर्पित भारद्वाज, किशन शर्मा ,  गुरमीत सिंह शेखू, अंकुर गोयल हेंगर,  सरदार दलजीत सिंह, अमित भारद्वाज,  अनिल गोल्डी, बी एन शर्मा, संजीव त्यागी, लोकेश शर्मा, रजनीकांत, नीरज शर्मा, बिट्टन, पूनम गुप्ता, राकेश जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 - मध्यप्रदेश व पटना के साइबर हैकरों ने दिया एक हजार का लालच देकर घटना को अंजाम 

-  वीडियो पर क्लिक करने पर दिया था 6 हजार प्रतिदिन कमाने का लालच 

मेरठ । मध्यप्रदेश व पटरा के साइबर हैकरों ने एक शास्त्री नगर के छात्र से यू- टयूब की वीडियो पर लाइक करने के बहाने से पैसा कमाने का लालच लेकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। छात्र ने सारे मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने नौचंदी थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी थाने में चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर नौचंदी सुबौध सक्सैना का कहना है कि मामला दर्ज करके साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया है। 

 शास्त्री नगर डी- ब्लाक 376 में छात्र अंकित कुमार चौहान  अपने परिवार के साथ रहते है। 29   जुलाई शाम सात बजे करीब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि उनकी कंपनी यू- टयूब वीडियो पर विजिबिलिटी बढ़ाने का कार्य करती है। वह अपने सह कर्मचारी को हर वीडियो के क्लिक, लाइक व फालो करने के रुपये देते है। वह उनके झांसे में आ गए। इसके बाद साइबर हैकरों ने तीन यू- टयूब वीडियो के द्वारा लाइक करके स्क्रीन शाट भेजा। उन्होंने कहा कि तीन वीडियो के 150 रुपये मिलेंगे। वह एक दिन में ही छह हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते है। इसके बाद उसे विश्वास में लेने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उसके एकाउंट में साइबर हैकरों ने एक हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर रुपये कमाने है तो उन्हें पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद उन्होंने साइबर हैकरों के एकाउंट में 5 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद फिर से 30 हजार रुपये मांगे, इसके बाद वह उसके फंदे में चढ़ गए। लाइक के चक्कर में छात्र अंकित चौहान ने उनके खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। नौचंदी थाने में अभिषेक गुप्ता निवासी मध्यप्रदेश, इन्फो सोल्यूशन एंड रोज चौहान हरियाणा, प्रभात कुमार जैसवाल पटना समेत चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। 

यह है साइबर क्राइम से बचने के उपाय 

- किसी अनजान काल पर अपने मोबाइल से आने वाले नंबर का ओटीपी न बताए। 

- किसी अनजान लिंक को ओपन न करें। 

- अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न बताए

- अनजान कालों से दूर रहे 

-एटीएम में पिन नंबर डालते समय सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने अपना पिन नंबर एटीएम में न डालें। 

- मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। 

------------------------------------------------------

सावधानी ही बचाव है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते व एटीएम का नंबर नं बताए। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक व ईमल का पासवर्ड भी मजबूत रखे। बार बार उसे बदलते रहें। इसके साथ साइबर ठगी होने पर तुरंत ही साइबर सेल में सूचना दें। 

एसपी क्राइम अनित कुमार

Friday, July 28, 2023

 *प्रेस नोट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।*

*थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*

         अवगत कराना है कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 231/2023 धारा-380,457,34 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263, सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263 सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* 

1. मु0अ0सं0 156/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

2. मु0अ0सं0 180/2017 धारा 380,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

3. मु0अ0सं0 187/2017 धारा 380,411,454 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

4. मु0अ0सं0 188/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

5. मु0अ0सं0 123/2019 धारा 147,148,308,323,325,452,504,506 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

6. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457,380,34 भादवि थाना सिविल लाईन मेरठ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 श्री कुमार पवन थाना सिविल लाईन मेरठ।

2. का0 3189 सूर्यप्रकाश थाना सिविल लाईन मेरठ।

3. का0 3193 हरेन्द्र सिंह थाना सिविल लाईन मेरठ।

 Namaste